साेशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हाेने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने दर्ज कराई एफआईआर
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के बाइपास राेड में ट्रैफिक पुलिस और टेम्पाे चालक में पिछले दिनाें हुए बकझक मामले में टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साेशल मीडिया पर बकझक का वीडियाे वायरल हाेने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने टेम्पाे चालक के खिलाफ तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर काे सेण्डिगेट के समीप एक निजी हाेटल का उदघाटन समाराेह था। जिसके कारण काफी जाम की स्थिति बनी हुई थी। ट्रैफिक थाना में तैनात शंकर कुमार सिंह सेण्डिगेट के समीप ड्यूटी पर तैनात थे। ट्रैफिक काफी जाम था। पुलिस के जवान ट्रैफिक काे सही करने का प्रयास कर रहा था। उसी दाैरान एक पुलिस की वाहन गलत लेन से आगे की तरफ बढ़ गई। पुलिस वाहन काे निकलता देख टेम्पाे चालक ने भी गलत लेन से निकलने का प्रयास किया। ट्रैफिक में तैनात जवान ने टेम्पाे चालक काे राेक दिया। जिसे लेकर दाेनाें के बीच बकझक हाे गई। हालांकि घटना के दिन टेम्पाे चालक चला गया था। इसी बीच किसी ने पुरे घटनाक्रम का वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साेशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हाेने के बाद पुलिस ने टेम्पाे चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।