साेमवार काे ओपीडी कार्य बहिष्कार करेंगे चिकित्सक, लगाया काला बिल्ला

बीआर दर्शन | बक्सर
सदर अस्पताल में चिकित्सकाें और स्वास्थ्यकर्मियाें की सुरक्षा जैसे मुद्दाें काे लेकर शनिवार काे बैठक आयाेजित की गई। बैठक के बाद चिकित्सकाें और कर्मियाें ने काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विराेध जताया। साेमवार काे सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालाें में ओपीडी का बहिष्कार किया जाएगा। हालांकि इस दाैरान इमर्जेंसी सेवा बहाल रहेंगी। चिकित्सकाें ने कहा कि तीन दिन के अंदर मांगाें पर विचार नहीं हाेने पर बड़े स्तर पर विराेध प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनाें इलाज के दाैरान बरूणा बिठलपुर गांव के एक बच्ची की माैत हाे गई थी। माैत के बाद बच्ची के परिजनाें अाैर भींड़ ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। जिसमें कार्य में बाधा पहुंची। भासा के सचिव डाॅ. संजय कुमार ने बताया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा, बच्ची के माैत के बाद चिकित्सकाें और कर्मियाें पर हुए एफआईआर निरस्त करने, अस्पताल में हंगामा करने वाले, भयपूर्ण माहाैल बनाने वाले और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालाें पर एफआईआर करने की मांग की गई। उन्हाेंने कहा कि शनिवार काे काला बिल्ला लगाकर विराेध जताया गया। वहीं साेमवार काे सभी सरकारी अस्पतालाें में ओपीडी का बहिष्कार किया जाएगा। तीन दिन के अंदर मांगाें पर विचार नहीं हाेने पर विराेध और तेज किया जाएगा। इसकी सूचना जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, बक्सर और डुमरांव एसडीएम काे दे दिया गया है।