सांसद ने सदर अस्पताल में दिया दाे वाटर कुलर, मरीजाें काे मिलेगा ठंडा पेयजल

बीआर दर्शन | बक्सर
मरीजाें की सुविधा काे लेकर स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने अपने स्तर से दाे वाटर कुलर सदर अस्पताल काे मुहैया कराया है। वाटर कुलर अस्पताल प्रबंधन काे साैंप दिया गया। जल्द ही स्थल निर्धारित कर वाटर कुलर काे लगा दिया जाएगा जिससे सदर अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजाें काे इसका लाभ मिल सके।
सदर अस्पताल में प्रतिदिन छह साै से आठ साै तक मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते है। वहीं काफी संख्या में मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हाेकर अपना इलाज कराते है। सदर अस्पताल में आने वाले मरीजाें काे बेहतर सुविधा काे लेकर स्थानीय सांसद लगातार प्रयासरत है। सांसद प्रतिनिधि श्वेता पाठक ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजाें की सुविधा काे लेकर सांसद के पहल पर तीन ओपीडी में सामान्य मरीजाें का इलाज किया जाता है। वहीं अन्य वार्डाें में प्रतिदिन चिकित्सक उपस्थित रहें इसे लेकर कई चिकित्सकाें की नियुक्ति सदर अस्पताल में की गई है। मरीजाें से लगातार संपर्क स्थापित कर उनके सुविधाओं का ख्याल सांसद रखते है। सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजाें और उनके परिजनाें काे ठंडा पेयजय मिले इसे लेकर शुक्रवार काे दाे वाटर कुलर सदर अस्पताल काे उपलब्ध कराया गया है। सदर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह ने बताया कि मरीजाें काे बेहतर सुविधा मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन पुरी तरह से तैयार है। सिविल सर्जन डाॅ शिव प्रसाद कुमार चक्रर्वती के निर्देशानुसार लगातार बदलाव किया जा रहा है। मरीजाें का वेटिंग समय भी काफी कम हाे रहा है। उन्हाेंने बताया कि जल्द ही स्थल निर्धारित कर वाटर कुलर लगा दिया जाएगा ताकि मरीजाें काे इसका लाभ मिल सके।