सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस, दिलाई गई शपथ
बीआर दर्शन | बक्सर
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के माैके पर सदर हॉस्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दाैरान सिविल सर्जन कार्यालय में कर्मियाें काे तंबाकू का सेवन नहीं करने काे लेकर शपथ दिलाई गई। वहीं तंबाकू से हाेने वालली बीमारियाें पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए एनसीडीओ डाॅ. संजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 मई काे विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को तम्बाकू के बड़े में जागरूक करना और इसके सेवन से हाेने वाली बीमारी के बारे में लोग को बताना है। तंबाकू के सेवन से धमनिया कमजाेर हाेने लगती है। तंबाकू के लगातार सेवन से कैंसर और फेफड़े की बीमारी हाेती है। कई बार गंभीर बीमारियाें जानलेवा हाे जाती है। इस दाैरान कर्मियाें काे तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। तंबाकू गंभीर बीमारी का कारक बनती है जिसमें लाेगाें काे अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। यदि तंबाकू के सेवन काे छाेड़ते है ताे इससे पर्यावरण की भी सुरक्षा हाेती है। खैनी, पान, बीड़ी, गुटखा खाकर लाेग इधर-उधर थुकते है जिससे गंदगी फैलती है। इस तंबाकू के सेवन से मुख कैंसर का खतरा काफी रहता है। माैके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. संजय कुमार, डीपीसी जावेद आबिदी, दंत चिकित्सक डाॅ. अरुण कुमार, डाॅ. वरुण संकृत, डाॅ. सुषमा, डाॅ. हितेश, कृति पांडेय, श्याम राय, दुष्यंत सिंह, शुभम, साेनु, रजनिश, साेनम, अनूप तिवारी, मनीष सिन्हा, शशी कुमार थे।