शिक्षक ने नाबालिग काे किया गर्भवती, गर्भपात कराने वाले चिकित्सक भी गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
प्रेम-प्रसंग में फांस नाबालिग काे गर्भवती कर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। गर्भवती हाेने के बाद शिक्षक ने नाबालिग का गर्भपात भी कराया। घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग के पिता के बयान पर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक और गर्भपात कराने वाले कथित चिकित्सक काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक औद्याैगिक थाना क्षेत्र के एक गांव के विनय कुमार काेचिंग का संचालन करते है। उनके काेचिंग में एक नाैंवी क्लास की छात्रा भी पढ़ने जाती थी। इसी दाैरान शिक्षक नाबालिग काे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बताया जा रहा है कि दाेनाें के बीच संबंध बन गया। संबंध बनने से नाबालिग गर्भवती हाे गई। छात्रा ने इसकी जानकारी शिक्षक काे दी। शिक्षक नाबालिग छात्रा काे लेकर जासाे राेड स्थित अजय कुमार माैर्य के क्लिनिक पर पहुंचे। जहां पर छात्रा का गर्भपात कराया गया। गर्भपात कराने के अगले दिन छात्रा काे शिक्षक ने उसके घर छाेड़ दिया। छात्रा ने पुरे घटना की जानकारी अपने परिजनाें काे दे दी। जानकारी मिलने पर परिजनाें ने इसकी सूचना महिला थाना पुलिस काे दी। महिला थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल आराेपी शिक्षक और चिकित्सक काे गिरफ्तार कर लिया। महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि आराेपिताें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शहर में कुकुरमुत्ताें के तरह उग गए है अवैध क्लिनिक :
मुख्यालय समेत जिले के अन्य बाजाराें में कुकुरमुत्ताें के तरह अवैध क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। अवैध क्लिनिकाें में अवैध गतिविधि भी संचालित हाे रहें है। ऐसे क्लिनिकाें पर न ताे प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग। कई क्लिनिक मानकाें का अवहेलना कर संचालित किया जा रहा है। ऐसे क्लिनिकाें में धड़ल्ले से सर्जरी जैसा कार्य भी किया जा रहा है।