शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा परिवार नियोजन मेला

बीआर दर्शन | बक्सर
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर मे मंगलवार को परिवार नियोजन मेला एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गर्भवती का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। मेला में गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। जिसमे परिवार नियोजन लाभार्थी को सेवा प्रदान किया गया। गर्भावती महिला को ANC जांच के साथ अल्पाहार प्रदान किया गया l
बीसीएम सह स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें दवा और अल्पाहार दिया गया। इस दौरान कुल 35 गर्भवती महिला का जांच हुआ जिसमे 3 हाई रिस्क प्रसव को चिन्हित किया गया।
मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ बीपी सिंह, मनीष कुमार, सीएचओ रौशनी कुमारी, जीएनएम ममता कुमारी, शालिनी कुमारी और आशा कार्यकर्ता थी।