शहर में गंगा घाट पर मिला हाथ-पैर बंधा शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र के कटहरवा गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह को अज्ञात व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव दिखाई दिया। जिसे देखकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। कुछ ही मिनटों में घटना की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और सैकड़ों की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि शहर के गोला बाजार के समीप कटहरवा घाट किनारे अज्ञात शव सुबह लगभग 11 बजे गंगा नदी में उतराता दिखा था। किसी ने हिम्मत करके पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं टाउन थाना पुलिस की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार शव को किसी ने बेरहमी से हाथ-पैर बांधकर गंगा नदी में फेंक दिया था, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस शव की पहचान में जुटी है और आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है।


एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।




