शहर के सोहनीपट्टी से हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को टाउन थाना पुलिस को सोहनीपट्टी मोहल्ले में हथियार खरीद – बिक्री की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस और टाइगर मोबाइल के जवान सोहनीपट्टी सतीवाड़ा के पास पहुंच गए। पुलिस को देख एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। टाइगर मोबाइल के जवानों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शहर के बंगाली टोला के स्व. शंकर वर्मा का पुत्र विशाल वर्मा है। युवक के पास एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद कर लिया। पुलिस युवक के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। टाउन थाना प्रभारी थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। युवक से मिली जानकारी के आधार पर हथियार खरीद- बिक्री गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।