Accident

विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर के चपेट में आने से दो की मौत, पत्नी ने लगाया कुचलने का आरोप

 

बीआर दर्शन। बक्सर

मुफस्सिल थाना और इटाढ़ी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के चपेट में आने से दो की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम चाैसा के स्व. देवीदयाल पांडेय के पुत्र नरेन्द्र पांडेय 50 वर्ष अपनी पत्नी नीरा देवी के साथ पैदल ही स्टेशन राेड में बन रहे मकान में साेने के लिए जा रहे थे। उसी दाैरान एक चाैसा के ही भुवर यादव ने कृष्णपुरी माेहल्ले के समीप ट्रैक्टर से कुचल दिया। नरेन्द्र काे सदर अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जमीन के विवाद को लेकर आरोपी बार बार धमकी दे रहा था। रविवार की घटना को अंजाम दे दिया।

वहीं राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा निवासी राेजाद्दीन हाशमी पेंटर का कार्य करता था। साेमवार काे वह बाइक से इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सीधाबांध गांव में बन रहे मकान में पेंटिंग करने जा रहा था। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार काे टक्कर मार दिया। बाइक सवार की माैत माैके पर ही हाे गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था। स्थानीय लाेगाें ने खदेड़कर ट्रैक्टर सहित चालक काे पकड़ लिया। स्थानीय लाेगाें की सूचना पर डायल 112 की टीम माैके पर पहुंची। डायल 112 ने ट्रैक्टर चालक काे इटाढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर माैके पर पहुंची इटाढ़ी थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button