विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मियाें ने सरकार के आदेश की प्रति काे जलाया
बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बक्सर के आह्वान पर एनएचएम बक्सर के कर्मचारियों ने अपने अपने प्रखंडों में धरना एवम कार्य बहिष्कार किया। कर्मियाें ने मंगलवार को राज स्वास्थ समिति का पटना का आदेश जलाया गया।
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा एफअारएस का नियम लाया है। इसके साथ ही विभिन्न मांगाें काे लेकर मंगलवार काे सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विराेध प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी मनामने नियमाें की प्रति जलाई गई। जिलामंत्री ने कहा कि सभी प्रखंडाे से विराेध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जब तक सरकार अपने आदेश को वापिस नही ले रहे है तब तक पूरे कार्य का बहिष्कार होते रहेगा। जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन सरकार की होगी। उन्हाेंने दस सूत्री मांगाें का रखा। जिला के तमाम सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, एवम एनएचएम के कर्मचारियों से अपील किया कि मांगाें के पुरा हाेने तक अपना सहयाेग करें।माैके पर सौरभ पांडेय, श्वेता सिंह, मनोज राय, किरण कुमारी, समेत अन्य संविदा कर्मी थे।