रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
बीआर दर्शन | बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा सत्र 2024-25 का पहला सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर नगर के श्रीचन्द्र मंदिर परिसर में मंगलवार को सुबह किया गया। शिविर 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं लंबाई की जांच की गई। शिविर में कुल 117 लोगों की जांच की गई।
रोटरी क्लब द्वारा पिछले वर्षों प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमे नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी पहुंच लाभ उठाते है। इसके आलावा रोटरी क्लब द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। शिविर में डॉ० सौरभ राय, डॉ एस सी पांडे के द्वारा मरीजों को उचित परामर्श एवं दवाएं दी गई। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में मैनकाइंड एवं डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजित शिविर में रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडे, सचिव मनोज वर्मा, ट्रेजर मंजेश केसरी, A G सौरभ तिवारी, आईपीपी राजेश केसरी, संजय सराफ, अनिल मानसिंहका, अनिल केसरी, सुनील कुमार, प्रभुनाथ, अरुण सिंह, गोपाल केसरी, प्रदीप जायसवाल, अमरनाथ कांस्यकार, अमृता केसरी, एस एम साहिल, पुरषोत्तम वर्मा इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।