रेलयात्री का समान चुराकर भाग रहा उचक्का गिरफ्तार, भेज दिया गया जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेल यात्री का समान चुरा कर भाग रहे उचक्के काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उचक्के से पूछताछ के बाद जीआरपी ने रेलवे काेर्ट में भेज दिया। उचक्के के पास से चाेरी का एक माेबाइल और दाे घड़ी बरामद किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियाें के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वार बक्सर रेलवे स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों को सुरक्षित पास करवाया जा रहा था। इसी दाैरान गाड़ी संख्या 15125 प्लेटफार्म संख्या एक पर आई। संयुक्त टीम के सदस्यों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो ट्रेन से दूसरी साइड उतर कर प्लेटफार्म संख्या दाे पर पहुंचा और काफी तेज गति में चलने लगा। संदेह होने पर जब उसे रोककर जब उसके द्वारा पैंट की तलाशी ली गई तो उसके पास से 01 बिना सिम के मोबाइल, 01 महिलाओं के द्वारा पहने जाने वाला सोनाटा कंपनी का घड़ी व एक पुरुषों द्वारा पहने जाने वाला घड़ी बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए उचक्के ने स्वीकार किया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियाें से समान चाेरी किया है। पकड़ा गया उचक्का शहर के बारी टाेला के राजन कुमार उर्फ मुखिया है। पूछताछ के बाद इगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए उचक्के काे काेर्ट में प्रस्तुत किया।