OTHERS

राेगी कल्याण समिति की बैठक में 16 एजेंडाे पर हुई चर्चा, सफाईकर्मियाें के मानदेय का मामला उठा 

बीआर दर्शन | बक्सर

सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार काे राेगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक के दाैरान 16 एजेंडाे पर चर्चा की गई। इस दाैरान कई मुद्दाे पर गहनता से चर्चा की गई। बैठक के दाैरान अस्पताल की साफ-सफाई और सफाईकर्मियाें के मानदेय का मामला भी छाया रहा। बैठक के दाैरान सफाईकर्मियाें काे सरकार के मानक से कम मानदेय देने और ईपीएफ की जानकारी मांगी गई है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि रोगी के हित में हर कार्य नियमानुसार किया जाएगा। रोगी एवं अन्य लोगों को आने जाने में कठिनाई को देखते हुए अस्पताल में लिफ्ट लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि सदर अस्पताल को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सफाई पर भरपूर ध्यान देना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस मकसद से सफाई का टेंडर किया गया है वह पूरा नहीं किया जा रहा है। सफाई कर्मियों की बातों को सुनते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित दर पर महिला सफाई कर्मी की भुगतान नहीं की जाती है जो चिंता की विषय है। सदर अस्पताल में कार्यरत महिला सफाई कर्मी को पारदर्शिता के तौर पर पीएफ की कितनी राशि कब जमा की जाती है इसको भी अगले बैठक में बताने की मांग सिविल सर्जन से किया गया।

राेगी कल्याण समिति सदस्य हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है जो अस्पताल हित में ठीक नहीं है। सिविल सर्जन ने बैठक के माध्यम से रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं उपाध्यक्ष सहित तीन सदस्यीय समिति गठित करके सफाई की जांच की रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई। जांच के बाद ही भुगतान की जाएगी। डीएम से बैठक के माध्यम से पत्राचार कर अस्पताल में वाहन स्टैंड बनाने की भी बात सदन में रखी गई, साथ ही सदर अस्पताल में अवस्थित पेइंग वार्ड सुव्यवस्थित किया जाएगा। इस दाैरान अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। माैके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ आरके गुप्ता, आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. विनोद कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार, चिराग संस्था के प्रतिनिधि के अलावे अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button