राजपुर में आगे निकलने की होड़ में पलटी बस, कई यात्री जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा – कोचस मुख्य मार्ग पर मकोरियाडीह के समीप तेज रफ्तार बस पलट गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों को राजपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। गंभीर रूप से जख्मी दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोचस से बक्सर की तरफ आ रही मां सरस्वती समेत तीन बस राजपुर स्टैंड में एक साथ पहुंच गई। तीनों बसों के चालकों में अपने-अपने बस में यात्रियों को बैठाने के लिए होड़ मच गई। थाना मोड़ के बाद से ही बस चालकों ने गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाने लगे। आगे निकलने की होड़ में मकोरिया डीह के समीप बड़ा गड्ढा आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गई। बस में सवार सभी लोग गाड़ी में दबकर चिल्लाने लगे। घटना के बाद चालक व खलासी गाड़ी छोड़ भाग निकले । घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी मच गया। पीछे वाली बस में सवार लोगों ने उतरकर पलटी बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के साथ रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी राहत कार्य मे सहयोग किया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी जख्मियों को राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया। घटना में भेलूपुर निवासी बसंत चौहान, करैला गांव निवासी श्रवण चौहान, धनु चौहान, रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के बभन बरहेता गांव निवासी कृष्णनंदन राय, राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी भरत बिंद सहित अन्य लोग घायल हो गए। जख्मियों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक , खलासी पर एफआईआर दर्ज करते हुए बस को जब्त कर लिया।