रफ्तार : धनसोई थाना क्षेत्र में चाट में पलटी जीप, वृद्ध महिला की मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
धनसोई थाना क्षेत्र में कथराई – बसही मुख्य पथ पर जय मंगला के समीप जीप पलट जाने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह जीप प्रतिदिन वासुदेवपुर टोला से कोचस जाती थी। मंगलवार के दिन कथराई गांव निवासी अंजोरिया देवी अपनी बेटी के पास किसी काम से जाने के जीप में सवार हुई थी। वहीं भागमनी कुंवर जिउतिया पर्व को लेकर बाजार करने के लिए जा रही थी। जीप कथराई गांव से बाहर हुई तब तक इसके आगे एक दूसरी गाड़ी जा रही थी। जिसे देख चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा कर आगे निकलने का प्रयास किया। तेज रफ्तार के कारण जीप अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई। घटना में अंजोरिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। भागमनी कुंवर जीप के नीचे दब गई थी। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर जख्मी महिला को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक जीप छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक और जख्मी के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। बता दें कि एक दिन पूर्व राजपुर थाना क्षेत्र में आगे निकलने की होड़ में बस पलट गई थी।