युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बने संदीप ठाकुर
बीआर दर्शन। बक्सर
युवा जदयू के निवर्तमान प्रदेश सचिव, पूर्व छात्र नेता, आंदोलन के पूर्व संयोजक युवा नेता संदीप ठाकुर को प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने प्रदेश संगठन विस्तार में पार्टी का “प्रदेश महासचिव” मनोनीत किया है। युवा नेता का लगातार पार्टी में बढ़ रहे कद के पीछे उनकी छात्र राजनीतिक अनुभव, समाज सेवा, आंदोलनो से उभरी पहचान है। इससे पूर्व पार्टी ने इन्हें इनकी राजनीतिक सूझबूझ और शानदार कार्यशैली को देखते हुए दो बार युवा जदयू का प्रदेश सचिव और आरा महानगर का प्रभारी मनोनीत किया था। जिसे संदीप ठाकुर ने बखूबी से निर्वहित किया। वही उनके राजनीतिक कार्य कुशलता को देखते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महासचिव युवा जदयू की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह यादव, प्रेम मिश्रा, अधिवक्ता विनोद सिंह, कुमार सत्यम, मनोरंजन गिरी, मालती राय, रवि राज, मोहित कुशवाहा, डॉ सूर्यभान राय, राजेश कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, धीरज कुशवाहा, संतोष चौधरी उर्फ जैनेंद्र, संजय सिंह राजनेता, डॉ रवि राय, राहुल कुंवर, प्रशांत डूबे, अभिमन्यु राय ने बधाई दी।