युपी के युवक की रामरेखा घाट गंगा में डुबने से माैत, पुलिस ने साैंपा शव
बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान युपी के एक युवक की डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ स्नान के लिए आया था। स्नान करते वक्त तीनों नदी की तेज धार में बहने लगे, जिसमें से दो को स्थानीय गोताखोरों द्वारा बचा लिया गया, लेकिन तीसरा युवक तेज बहाव में बहकर डूब गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक रविवार काे साइकिल से रामरेखा घाट गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। गंगा नदी में स्नान के दौरान तीनाें अचानक तेज धारा में बहने लगे। स्थानीय लोगों के प्रयास से दो युवकों को गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया, परंतु तीसरे युवक का शव कई घंटों की मशक्कत के बाद ही बरामद किया जा सका। इस घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डूबते हुए अपने साथी को देखकर दोनों युवक घटनास्थल से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान यूपी के दिलदारनगर थाना के नत्थुपुर गांव के पुनित कुमार का पुत्र सचिन कुमार गाैतम है। सूचना मिलते ही युवक के परिजन माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।