मानसिक रूप से विछिप्त युवक का कुआं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के पांच दिन से लापता युवक का शव शनिवार को गांव के दक्षिण आहर के पास स्थित कुएं से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नेनुआ गांव के सिकंदर राम के पुत्र सुमन राम पिछले पांच दिनों से गायब था।परिजनों के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और घर से अचानक लापता हो गया था। परिजन और पुलिस मिलकर लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को ग्रामीणों जब शौच के लिए खेतों की ओर गए तो कुएं से आ रही दुर्गंध से उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने कुएं में झांका, तो उसमें एक शव पड़ा देखा। यह खबर तुरंत पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।शव मिलने की खबर से गांव में शोक का माहौल है।
डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत ने कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण कुएं में गिर गया। फिलहाल मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।