मां के इलाज के लिए बेटा बना शराब कारोबारी, पुलिस ने भेजा जेल
शनिवार को वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट से पकड़ा गया शराब कारोबारी पुलिस को बताया, मां के महंगे इलाज के लिए बेचने लगा शराब
बीआर दर्शन। बक्सर
एक तरफ सरकार जहां महंगे इलाज से राहत दिलाने का वादा करती है, वहीं एक युवक मां के महंगे इलाज के लिए शराब कारोबारी बन बैठा। उत्पाद पुलिस ने युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उत्पाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर जांच अभियान चल रहा था। उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रहे एक युवक को पकड़ा गया। युवक के पास से 16 पीस टेट्रा पैक देसी शराब बरामद किया गया। युवक सिविल लाइन के दिनानाथ मिश्र का पुत्र मनु मिश्र है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की दोनों किडनी फेल है। मां का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इलाज काफी महंगा पड़ रहा था। पैसे की तंगी से शराब के धंधे में लिप्त हो गया। उत्पाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
ऐसे ही लोगो को पुलीस अपराधी बनाती है, बिहार में का बा ….दारु नइखे लेकिन एकर धंधा बेजोड बा |और भी बहुत कुछ नइखे ,लेकिन ओकर धंधा बेजोड बा |