महीनाें से बंद पड़े राजकीय कल्याण छात्रावास से कथित छात्र समेत एक युवती बरामद

बीआर दर्शन | बक्सर
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास में बुधवार की दाेपहर एसडीएम अविनाश कुमार ने भारी पुलिस बल के सहायता से छापेमारी की। इस दाैरान अधिकारिक रुप से महीनाें से बंद पड़े छात्रावास से करीब पांच की संख्या में युवक और एक युवती बरामद हुई। छापेमारी के दाैरान एक युवक एसडीएम से उलझ गया। एसडीएम के निर्देश पर सभी युवकाें और युवती काे थाना ले जाया गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं छात्रावास में माैजूद युवती के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
बंद पड़े छात्रावास में जबरन कब्जा कर रह रहे थे कथित छात्र:
राजकीय कल्याण छात्रावास महिला छात्राओं के लिए आवंटित हाे गया था। महिला छात्राओं के रखने के लिए छात्रावास की चहारदीवारी निर्माण और मरम्मति कार्य किया जा रहा था। प्रशासन के द्वारा कई बार नाेटिस दिए जाने के बाद भी कथित रुप से कुछ छात्र उक्त छात्रावास में जमें हुए थे। प्रशासन के द्वारा कहा गया कि जबरन कब्जा कर रहे रहे युवकाें के द्वारा चहादीवारी निर्माण से लेकर अन्य कार्याें में भी अड़ंगा डाला जा रहा था। राजकीय कल्याण छात्रावास काे खाली कराने के लिए बुधवार काे एसडीएम अविनाश कुमार और सैकड़ाे की संख्या में महिला और पुरुष पुलिस की टीम माैके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सभी कमराें की बारिकी से जांच करना शुरु किया। कमराें में अवैध तरीके से रह रहे युवकाें काे बारी-बारी से बाहर निकाला गया। इस दाैरान अपने काे जिलाध्यक्ष कह रहे युवक ने एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हंगामा करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने सभी युवकाें काे हिरासत में ले लिया।
महिला छात्राओं के लिए आवंटित हाे चुका है कल्याण छात्रावास:
ज्याेति चाैक के समीप राजकीय कल्याण छात्रावास में एससीएसटी के छात्र रहकर पढ़ाई करते थे। पिछले कुछ माह पूर्व सरकार ने उक्त छात्रावास काे महिलाओं के लिए आवंटित कर दिया। वहीं पुरुष छात्राें के लिए सिकराैल लख पर छात्रावास बना दिया गया है। पुरुष छात्राें काे वहां भेज दिया गया लेकिन कुछ छात्र ज्याेति चाैक के समीप स्थित छात्रावास में जबरन रह रहे थे। उन्हें खाली करने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार सूचित किया जा रहा था।
राजकीय कल्याण छात्रावास में मिली युवती:
ज्याेति चाैक स्थित राजकीय कल्याण छात्रावास में एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दाैरान छात्रावास के एक कमरे में एक युवती काे बरामद किया गया। पुलिस ने युवती काे भी तत्काल हिरासत में ले लिया। हालांकि छात्रावास में माैजूद एक युवक ने उसे चचेरी बहन बताया। वहीं एसडीएम ने कहा कि बंद पड़े छात्रावास में किस तरह युवती काे रखा गया था या किसके आदेश पर युवती वहां थी इसकी जांच की जाएगी। किसी भी पुरुष छात्रावास में महिलाओं काे किसी भी सूरत में रखने की मनाही है।
टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय कल्याण छात्रावास से पांच युवकाें काे हिरासत में लिया गया है। वहीं युवती काे भी हिरासत में रखा गया है। वरीय अधिकारियाें के निर्देशन में पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।