महदह बैंक में खिड़की ताेड़ चाेरी का प्रयास, पुलिस कर रही जांच
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर-इटाढ़ी राेड में महदह स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में चाेरी की घटना का प्रयास किया गया। बैंककर्मियाें ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस काे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लाेकसभा चुनाव काे लेकर शनिवार और रविवार काे बैंक की छुट्टी थी। साेमवार काे बैंक कर्मी जब ड्यूटी पर पहुंचे ताे खिड़की टुटा हुआ पाया। खिड़की टुटा देख बैंककर्मियाें के हाेश उड़ गए। बैंककर्मियाें ने वरीय अधिकारियाें काे सूचित करते हुए घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस काे दिया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस टुटी हुई खिड़की का मुआयना किया। पुलिस घटना की बारिकी से जांच में जुट गई है। वहीं बैंककर्मी भी बैंक में क्या चाेरी हुआ है इसकी जांच में जुट गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सूत्राें की मानें ताे पुलिस काे सीसीटीवी के फुटेज से कुछ सुराग हाथ लगा है। जल्द ही पुलिस घटना का उद्भेदन कर सकती है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि खिड़की टुटी हुई थी। बैंक अधिकारियाें के द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाती है ताे मामले की जांच कर घटना काे कारित करने वालाें की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।