ब्रह्मपुर पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की शराब, तीन गिरफ्तार
गरहथा और निमेज के समीप से पकड़ाया शराब की बड़ी खेप
बीआर दर्शन। बक्सर
ब्रह्मपुर पुलिस को शनिवार को दो सफलता हाथ लगी। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से शराब से भरी हुई दो वाहनों को पकड़ा। इस दौरान करीब पांच हजार लीटर शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख आंकी जा रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप पटना के तरफ़ जा रही है। तत्काल ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम को आवश्यक निर्देश दिया गया। टीम ने निमेज पुल के समीप जांच के दौरान एक कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर की जांच की गई तो उसमें करीब 500 कार्टून शराब बरामद किया गया। कंटेनर में करीब पांच हजार लीटर शराब था। वहीं ब्रह्मपुर पुलिस की दुसरी टीम ने गरहथा के समीप शराब से भरी पिकअप वैन को पकड़ ली। पिकअप वैन में करीब 90 पेटी में करीब 777 लीटर शराब बरामद किया गया। पुलिस ने कंटेनर चालक पूरा राम पिता समीला राम,.बाडमेर ,राजस्थान को और पिकअप से यूपी के बलिया ज़िला के हल्दी थाना क्षेत्र के निरुपुर गांव के बाबुद्दिन और दुबहर थाना क्षेत्र के अरवार गांव के राशबिहरी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो कंटेनर बक्सर गंगा पुल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश किया जहां पर 24 घंटे उत्पाद पुलिस मुस्तैद रहने का दावा करती है। बता दें कि पिछले महीने चार कंटेनर शराब की खेप पकड़ी गई थी, जिसमें एक ब्रह्मपुर, एक टाउन थाना और दो कंटेनर उत्पाद पुलिस ने स्वयं पकड़ी थी। सूत्रों का कहना है कि गंगा पुल पर उत्पाद पुलिस की मुस्तैदी को धता बताते हुए शराब कारोबारी बिहार की सीमा में प्रवेश कर जा रहें हैं।