बीच सड़क पर स्कूल वालाें ने ट्रक चालक पर बरसाये डंडे
बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच 922 पर मंगलवार काे स्कूल के शाेहदाें के द्वारा जमकर एक ट्रक ड्राईवर की पिटाई की गई। स्कूल के कर्मियाें के द्वारा ट्रक काे जबरन स्कूल के कैंपस में खड़ा कर लिया गया। घटना की वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे गया। मारपीट की घटना काे लेकर स्थानीय पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार काे एक ट्रक आरा के तरफ से एक ट्रक आ रही है। उसी दाैरान बिहार पब्लिक स्कूल की बस आ रही थी। ट्रक और बस में आगे निकलने की हाेड़ में टक्कर हाे गई। जिससे बस का एक शीशा टूट गया। जिसके बाद बस और ट्रक चालकाें के बीच कुछ कहासुनी हुई। कहासुनी हाेने के बाद स्कूल के बस चालकाें ने सड़क पर अपने वाहन काे खड़ी कर ट्रक चालक काे राेक लिया। इसके बाद स्कूल के प्रबंधन माैके पर पहुंच ट्रक चालक काे नीचे उतार जमकर पिटाई कर दी गई। ट्रक चालक बार-बार कहता रहा कि उसकी गलती नहीं है इसके बाद भी स्कूल के कर्मी चालक काे बीच सड़क पर पिटते रहे। स्कूल कर्मियाें ने जबरन ट्रक काे अपने स्कूल के कैंपस में खड़ा कर लिया। घटना औद्योगिक थाना से महज चंद कदम पर हुई। ट्रक चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां का संदीप कुमार है। हालांकि बाद में स्कूल प्रशासन के द्वारा ट्रक काे छाेड़ दिया गया। स्कूली बस और ट्रक में हुए मामूली टक्कर के बाद हुए मारपीट में एनएच 922 कुछ समय के लिए जाम हाे गया। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाद में स्थानीय लाेगाें के पहल पर ट्रक चालक काे बचाया गया।
बगैर कायदे-कानून के चलते है स्कूल बस
जिला मुख्यालय में दर्जनाें स्कूल संचालित हाेते है। इन स्कूलाें में छात्राें काे लाने और ले जानें के लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा बस का संचालन किया जाता है। शहरवासियाें का कहना है कि कई स्कूल बसाें के चालक काफी लापरवाही और मनमाने तरीके से बस का संचालन करते है। कई बार बस चालक आगे निकलने की हाेड़ में बीच सड़क पर भी वाहन खड़ी कर बच्चाें काे बस में बैठाते और उतारते है। शहर में बड़े स्कूली बस अक्सर जाम का कारण भी बनतें हैं।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस तरह का काेई वीडियाे संज्ञान में नहीं आया है। संज्ञान में आने पर मामले की जांच की जाएगी। ट्रक चालक के द्वारा आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।