बाइकों की आमने-सामने टक्कर में छात्रा समेत चार जख्मी, रेफर

बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच 922 पर चुरामनपुर के समीप शुक्रवार को दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में छात्रा समेत चार जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को रेफर कर दिया गया।



मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर चुरामनपुर के समीप आमने-सामने दो बाइकों को जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गया। आसपास के लोगों ने जख्मियों को सड़क किनारे कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाइक टक्कर में जख्मी ब्रह्मपुर के शिवम ओझा और रोशन ओझा के साथ मंझरिया के प्रिती कुमारी और रामोबारिया के सोनु यादव को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी सोनु यादव को रेफर कर दिया गया। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। अभी किसी के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बाइकों की रफ्तार काफी तेज था। सड़क सुरक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जिले में घटना के कारण बन रहे हैं।



