बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नगर में निकाला विशाल आक्रोश मार्च
बीआर दर्शन | बक्सर
बांग्लादेश में हिन्दुओ और अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे आमानवीय हमले एवं चटगांव पूंडरी धाम इस्कॉन के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास प्रभु के अवैध गिरफ्तारी के विरोध में बक्सर उत्थान मंच ने पूरे बक्सर नगर में विशाल पद यात्रा निकाला। जिसमें हिन्दू जागरण मंच, गायत्री परिवार, बजरंगदल, भाजपा के नेता और इस्कॉन टेम्पल, बसाव मठ, अहिरौली मठ, बड़की मठिया रामरेखा घाट के संतो ने यात्रा में भाग लिया। पदयात्रा रामरेखा घाट रामेश्वर मन्दिर से प्रारम्भ होकर पीपी रोड, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज, वीरकुंवर सिंह चौक होते हुए ज्योति चौक पर समापन हुई। साधु संतों ने हरे राम हरे कृष्ण का कीर्तन करते हुए यात्रा किया साथ ही हिन्दुओ पर हो रहे हमले के विरुद्ध काफी रोष दिखा।
बक्सर उत्थान मंच के संयोजक मुकुंद सनातन ने कहा कि बांग्लादेश के अंदर जिस तरह से हिन्दुओ पर अत्याचार हो रहे है उनकी हत्याए हो रही उनके घरों, दुकानों पर आगजनी कि जा रही है हिन्दुओं के बहन बेटियां अपने घरों से गायब हो रही है क्या इसी के लिए हिन्दुओ ने पूर्वी पाकिस्तान से नया देश बंग्लादेश बनाया था। क्या इसी दिन को देखने के लिए उनलोगों ने अपना खून बहाया था? हम सभी हिन्दू समाज बांग्लादेश में अलग देश कि मांग करते है और इस विषय पर मौजूदा भारत सरकार को बढ़कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उनके साथ तो जमाती सरकार, आतंकी संगठन पुलिस प्रशासन सब है हमारे साथ कौन है। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समाज अत्याचार कब तक सहन करेगा।
इस यात्रा में उपस्थित तेजनारायण ओझा ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि भारत को तत्काल बांग्लादेश के साथ आयात-निर्यात, क्रिकेट, बिजली, खाद- समाग्री हर प्रकार से तब तक रोक देनी चाहिए जब तक वहाँ हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द नही हो जाता । इस पदयात्रा में मनोहर दास, उपेंद्र राय, वीरेंद्र कश्यप, बजरंगी सनातन, तुलसी चौधरी, पप्पू चौधरी, कमलेश पांडेय, अमित दुबे, इंद्रजीत चौबे, राजकुमार चौधरी, प्रभा देवी, इंदु देवी, रोहित गुप्ता, केदार यादव, राज रौशन, निर्मल जायसवाल, मनिष, दिवाकर, मुना यादव, सिद्धार्थ, बलराम मिश्रा, हीरा चौधरी, सोनू राय, धनन्जय राय, दुर्गेश उपाध्याय, अंचित सिन्हा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।