बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बनाया गया मानव श्रृंखला
बीआर दर्शन | बक्सर
बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओं पर अत्याचार के खिलाफ सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, रामरेखा घाट, नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर और बालिक खंड के छात्र -छात्रांए और शिक्षकाें ने मानव श्रृंखला बनाकर आक्राेश व्यक्त किया।विद्यालय परिवार द्वारा मानव-श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हिंदुओं पर बर्बरता बंद हो, बांग्लादेश होश में आओ, हिंदू बच्चियों पर व्यभिचार बंद हो, हिंदू नरसंहार बंद हो के नारों के साथ भैया-बहनों सहित उपस्थित हिंदू समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।
शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बाहर सड़क के किनारे बंगलादेश देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने किया। स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावको ने हाथ में स्लाेगन लिखा हुआ तख्ती लेकर नारा लगाया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिन्दूओं, सिक्खों, ईसाईयों पर अत्याचार करना गलत बात है। वहां पर महिलाओं, बच्चों एवं संतों को प्रताड़ित किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों को भगाया जा रहा है। बच्चों ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बंद करो, बंगलादेश में शांति व्यवस्था कायम करो, भारत माता की जय आदि नारा भी लगाया। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ से चुप्पी तोड़ने और बंगलादेश पर विशेष कार्रवाई करने को लेकर मांग भी किया। मौके पर मनोज कुमार, उपेंद्र सिंह, देवेन्द्र वर्मा, अभय पांडेय, दीपक पांडेय, कृष्ण कांत तिवारी, रोहिणी कुमारी, पुनम सिन्हा, श्वेती सिन्हा, संतोष पांडेय, मदन मोहन श्रीवास्तव, बड़ी मठिया के महंथ चंद्रमा दास, अधिवक्ता केदार सिंह, लाला बाबा पांडा जी, रामेश्वर मन्दिर के पुजारी विक्की बाबा, जैनेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुनील दुबे, रामवचन शर्मा, उमेश कुमार पाठक, विनीता सिंह, ममता सिंह, सीमा सिंह के साथ – साथ कई स्थानीय लोग भी मानव श्रृंखला के हिस्सा बनें। वहीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरुद्ध बालिका खंड के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अनवरत रुप से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों खाश तौर से हिंदुओं के नरसंहार महिलाओं पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़ एवं उनकी संपत्ति की लूट पाट किए जाने तथा सरकार द्वारा भी उनको सुरक्षा नही दिए जाने के विरोध में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया।