फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना युवकों को पड़ा महंगा, दाे देसी कट्टा के साथ हुए गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
साेशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना दाे युवकाें काे महंगा पड़ गया। पुलिस ने साेशल मीडिया पर वायरल वीडियाे के आधार पर कार्रवाई करते हुए दाे युवकाें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वायरल वीडियाे में दिखाई पड़ रहे एक अन्य युवक के गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की शुक्रवार को औद्याैगिक थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि हरिकिशुनपुर गांव के एक युवक के द्वारा अपने साथी के साथ हथियार के साथ फेसबुक पर फाेटाे डाला हुआ है। सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने वायरल फाेटाे के आधार पर हरिकिशुनपुर गांव के उधारी राम के पुत्र अनिश राम काे गिरफ्तार किया। अनिश ने बताया कि फाेटाे में दूसरा युवक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव के ममेरे भाई शंकर राम के पुत्र राधेश्याम राम हैै। पूछताछ करने पर बताया कि हथियार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के साथ गांव के फुफेरे भाई मुकेश कुमार के पुत्र विजय कुमार का है। सूचना मिलते ही गठित टीम ने इटाढ़ी थाना के सांथ गांव में छापेमारी कर मुकेश के घर से दाे देसी कट्टा बरामद किया। इस दाैरान एक माेबाइल भी जब्त किया गया। मामले में इटाढ़ी थाना में कांड एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं फाेटाे में दिख रहे युवक शंकर राम की गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनु कुमार, डीआईयू से विकास कुमार, औद्योगिक अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के साथ पुलिस बल के जवान थे।