फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, मामला संदेहास्पद
बीआर दर्शन | बक्सर
कोरानसराय थाना क्षेत्र के बनकट गांव में रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता का शव घर में लगे पंखे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बनकट गांव के कृष्णा यादव की शादी बीते 15 जुलाई को मठिला की 19 वर्षीय गंगा देवी से हुई थी। शादी के तीन महीना बाद ही रविवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर गए थे तभी उसने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गंगा की मौत से परिजन सदमे में है। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की मानें तो उसका पति मोटर मैकेनिक है तथा घटना के वक्त वह कोरानसराय स्थित अपनी दुकान पर गया था जबकि घर के अन्य सदस्य भी खेती के काम से बधार गए थे। घटना में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। घटना को ले गांव में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। कोरान सराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।