Story

पुलिस ने निकाली बाइक रैली, जन-जन तक होगी पुलिस की पहुंच

पुलिस लाइन से निकली बाइक रैली, गांव में सहभागिता के माध्यम से पुलिस और ग्रामीणों के बीच बनेगा संबंध

बाइक रैली को रवाना करते एसपी

बीआर दर्शन। बक्सर

पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों ने सोमवार को बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली को  एसपी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली जिला के विभिन्न गांवों में पहुंचेगी। पुलिस बाइक रैली के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनने और उसके निवारण का कार्य करेगी।

बाइक रैली को रवाना करते हुए  एसपी ने कहा कि पुलिस आम लोगों तक अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी। बाइक रैली के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के साथ पुलिस के कर्तव्य से भी अवगत करायेगी। एसपी ने कहा कि इस मुहिम से जुड़कर लोग अपने बहुमुल्य सुझाव भी पुलिस को दे सकते है। बाइक रैली प्रत्येक गांव के प्रत्येक वार्ड में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस को थाना में 11 बजे से 1 बजे तक आम लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। वहीं 24 घंटे डायल 112 के माध्यम से अपराधिक घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमर्जेंसी संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते है। महिलांए नि:संकोच थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की सहायता ले सकती है। वहीं प्रत्येक शनिवार को संबंधित थाना के माध्यम से भूमि विवाद के मामलों को निपटारा करा सकते है। शराबबंदी की शिकायत भी लोग 15545 पर दर्ज करा सकते है। पुलिस सप्ताह के माध्यम से पुलिस समाजिक कार्यो को करती है। पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाएगा। पुलिस के जवान स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। बाइक रैली के दौरान सदर एसडीपीओ गोरख राम, सार्जेंट मेजर उमेशचंद्रा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button