पुराना भोजपुर से अवैध रेल टिकट कारोबारी गिरफ्तार
आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना भोजपुर से किया गिरफ्तार कारोबारी के पास से करीब डेढ़ लाख के अवैध रेल टिकट बरामद हुआ
बीआर दर्शन। बक्सर
आरपीएफ ने सोमवार की सुबह पुराना भोजपुर में छापेमारी कर अवैध तरीके से रेल टिकट बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदार से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने जेल भेज दिया। आरपीएफ के कार्रवाई के बाद जिला में अवैध रेल टिकट कारोबार करने वालों में हड़कम्प मच गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर टीम का गठन कर पुराना भोजपुर में छापेमारी किया गया। टीम ने पुराना भोजपुर स्थित युनिवर्सल कंप्यूटर ऑनलाइन दुकान में छापेमारी किया गया। मौके से दुकानदार रवि कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम ने मौके से अग्रिम यात्रा के टिकट और यात्रा समाप्त हो चुके करीब डेढ़ लाख के टिकट बरामद किया गया। आरपीएफ दुकानदार के लेकर पोस्ट पहुंची। पोस्ट पर पूछताछ के बाद आरपीएफ ने आरोपी दुकानदार को कार्रवाई के लिए आरा कोर्ट भेज दिया। छापेमारी टीम उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, विजेन्द्र मुवाल, सिपाही सर्वेश यादव, श्याम नारायण सिंह यादव थे। आरपीएफ के कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से रेलवे टिकट का कारोबार करने वालों में हड़कम्प मच गया।