नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

बीआर दर्शन | बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने मामले को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।



मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को बाजार में दवा लाने गई थी। उसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया। युवक बच्ची को खिंचकर सुनसान गली में ले गया। जहां आरोपी ने बच्ची के छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची रोने चिल्लाने लगी। रोने चिल्लाने की आवाज सुन लोग गली के तरफ जाने लगे। लोगों की आहट सुन आरोपी भाग निकला। बच्ची रोते बिलखते घर पहुंच अपनी मां को घटना बताई। पीड़िता के परिजन आरोपी के घर पहुंच पूछताछ करने लगे। परिजनों का आक्रोश देख आरोपी भाग निकला। परिजनों ने मामले को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




