दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने के दौरान डूबा युवक, 24 घंटे बाद मिला शव
बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के समीप कंचन नदी में साेमवार को दोपहर में स्नान करने गया युवक डूब गया। घटना की सूचना पुलिस काे दी गई। पुलिस माैके पर पहुंच युवक की खाेजबीन शुरु कर दी। मंगलवार काे युवक काे शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर गांव के निर्मल कानु का पुत्र राहुल कुमार 19 वर्ष साेमवार काे अपने दाेस्ताें के साथ कंचन नदी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दाैरान युवक गहरे पानी में डूब गया। पानी में डूबे युवक काे दाेस्ताें ने खाेजने का काफी प्रयास किया। युवक के नहीं मिलने पर घटना की सूचना ग्रामीणाें काे दी गई। ग्रामीण नदी किनारे पहुंच युवक की खाेजबीन शुरु कर दी। काफी खाेजबीन के बाद भी युवक के नहीं मिलने पर ग्रामीणाें ने इसकी सूचना इटाढ़ी पुलिस काे दिया। पुलिस माैके पर पहुंच युवक की खाेजबीन नदी में शुरु कर दी। करीब 24 घंटे के बाद युवक का शव ग्रामीणाें के सहयाेग से पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक के शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया। परिजनाें से आवेदन मिलने के बाद मामले में जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल हाे गया। ग्रामीणाें ने मृतक युवक के परिजनाें के लिए आर्थिक मुअवाजे की मांग किया।