दो बाइकों की आमने- सामने हुई टक्कर, एक की मौत, तीन जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव – बिक्रमगंज सड़क पर सोमवार को खलवा इनार के समीप दो बाइक की आमने – सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दंपति समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें एक की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई, जबकि अन्य तीन जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव के एक बाइक पर सवार हो कोपवां छोटेलाल पाल और उनकी पत्नी सविता देवी डुमरांव से अपने गांव जा रहे थे। दूसरे बाइक पर अमसारी निवासी बिट्टू व रोहित डुमरांव की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बाइक की स्पीड बहुत अधिक थी। खलवा इनार के पास संभवतः किसी वाहन से बचने के प्रयास में दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों बाइक काफी दूर तक फिसली थी, जबकि उस पर सवार लोग उछल कर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे थे। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सभी को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोरान सराय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि खलवा इनार के पास वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम भेज घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में एक युवक की मौत हुई है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।