दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच-120 पर रविवार की सुबह कोरान सराय थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गैस कटर और जेसीबी के मदद से शव को निकाला। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर के बबुआ यादव के पुत्र चावल यादव ट्रक चालक था। ट्रक में बालू लेकर जिला मुख्यालय के तरफ आ रहा था। वह वर्षों से ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। रविवार की सुबह कोरान सराय के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व गैस कटर से ट्रक का केबिन काटकर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-120 पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।