दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत 2047’ पर रखा गया शहरी निकायों का दृष्टिकोण

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर नगर परिषद की सभापति कमरुन निशा ने देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंच पर आयोजित नगर निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ, जिसमें बिहार से चयनित 40 नगर निकाय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य था—’विकसित भारत 2047′ के लक्ष्य में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका को रेखांकित करना और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।
राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर हुआ। यह पहला अवसर था जब देशभर के शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रमुखों को लोकसभा स्तर पर आमंत्रित किया गया, जिससे उनकी योजनागत समझ और कार्यक्षमता को मजबूती मिले।
सम्मेलन में नगर परिषदों और नगर निगमों के विकास में केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष चर्चा हुई।खासकर, स्मार्ट सिटी, डिजिटल प्रशासन, हरित ऊर्जा, जनसहभागिता और आधारभूत संरचना को लेकर कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इस दौरान देशभर के निकाय प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और आगामी विकास की योजनाओं पर अपने सुझाव दिए।