दिल में छेद व कैंसर पीड़ित बच्चों का रोटरी मुफ्त में कराएगा इलाज: बिपिन चाचन
बीआर दर्शन। बक्सर
दिल में छेद व कैंसर पीड़ित बच्चों का रोटरी मुफ्त में कराएगा इलाज कराया जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को श्याम उत्सव वाटिका में आयोजित रोटरी बक्सर के 43वां स्थापना समारोह में रोटरी 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन ने कही। उन्होंने कहा कि रोटरी सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने के साथ ही गरीबों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है।
वर्ष 2024-25 में गरीबों की हित में काफी कुछ करने का प्लान किया गया है। उन्होंने कहा कि हार्ट में छेद से पीड़ित बच्चों का मुफ्त इलाज मेदांता अस्पताल, पटना में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल में छेद होने से दस प्रतिशत बच्चों की मौत हो जाती है। इसका इलाज महंगा होने के चलते गरीब अभिभावक नहीं करा पाते हैं।वैसे बच्चे जो कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष तक है उनका इलाज भी रोटरी द्वारा महावीर कैंसर संस्थान व सबेरा अस्पताल, पटना में नि:शुल्क कराएगा। इलाज में जो भी खर्च आएगा वह रोटरी उठाएगा। वहीं वैसे कैंसर पीड़ित व्यक्ति जिनका उम्र 18 से अधिक है उनके इलाज में जो भी खर्च होगा उसका पचास प्रतिशत रोटरी देगा। उन्होंने कहा कि स्कील डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी रोटरी विभिन्न कार्य कराने को प्रतिबद्ध है। वहीं दिव्यांग जो परिवार पर बोझ बन जाते हैं उनके लिए आर्टिफिशियल अंग की व्यवस्था भी रोटरी की ओर से किया जाएगा। इन सभी तरह के लाभ प्राप्त करने के लिए रोटरी के अध्यक्ष, सचिव या अन्य सदस्यों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही बक्सर में डायलिसिस सेंटर खोल गरीबों की सेवा की जाएगी। मौके पर शिल्पी चाचन, रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज वर्मा, डॉ सीएम सिंह, रोटेरियन सौरव तिवारी, राजेश केशरी, दीपक अग्रवाल, अनिल मानसिंहका, आशुतोष अस्थाना, टीएन चौबे, डॉ दिलशाद समेत अन्य रोटरी व रोट्रैक्ट के सदस्य मौजूद थे।