तालाब में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
चौगाई प्रखण्ड के ओझा बरांव गांव के युवक की गुरुवार को बैदा गांव स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ओझा बरांव गांव के मैनेजर यादव का 17 वर्षीय पुत्र अनीश यादव किसी काम से घर से निकला। इसी दौरान युवक वैदा गांव के समीप रास्ते में तालाब देखकर डुबकी लगाने चल पड़ा। पिछले दो दिन से बारिश होने से तालाब का जलस्तर बढ़ा था। कई ग्रामीणों ने युवक को रोकने की कोशिश की। लेकिन, उसे तैरता देख चुप हो गए। कुछ समय बाद जब युवक पानी से बाहर नहीं आया तो ग्रामीण शोर मचाते हुए खोजबीन करने लगे। काफी प्रयास के बाद में युवक को तालाब से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मुरार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।