डुमरांव में रेलवे टिकट का कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के डुमरांव स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ चलाया। टीम ने पीआरएस डुमरांव से दो युवकों को रेलवे टिकट कालाबाजारी करने में पकड़ा गया। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि वरीय सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य टिकट दलाली जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। शुक्रवार को अभियान के दौरान डुमरांव रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर से दो दलालों को पकड़ा है। इस दौरान डुमरांव छठिया पोखरा के रमेश कुमार सिंह और सिमरी दुधीपट्टी के पंकज कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया। वहीं अखिलेश कुमार पांडेय फरार हो गया।आरोपियों के पास से 8 यात्रियों के तत्काल टिकट जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 7300 रुपये है। आरपीएफ पोस्ट बक्सर इन दलालों के नेटवर्क और उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों मंसूर अली खान नामक व्यक्ति के लिए काम करते थे। टिकट दलाली में रेलवेकर्मियों की मिलीभगत की भी जांच की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है।