डीएसपी कार्यालय के समीप नहर किनारे मिला युवक का शव
हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से फेंका गया शव तेजाब डाल कर चेहरा बिगाड़ने का किया गया प्रयास
बीआर दर्शन। बक्सर
टाउन थाना क्षेत्र के किला मैदान, डीएसपी कार्यालय के पीछे नहर के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक युवक का उम्र तकरीबन 35 वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक जींस और टीशर्ट पहन रखा है। हाथ में कड़ा पहने हुए है। शव देखने से लगता है कि उसका गला दबाकर हत्या के बाद चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई है। जिसके कारण उसका चेहरा तथा उसका हाथ बुरी तरह झुलसा हुआ प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की हत्या अन्यत्र कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को नहर किनारे फेंका गया है। शहर में शव फेंकने की घटना ने पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रहें हैं। पुलिस शहर में लगातार चौकस रहने की दावा करती है। पिछले दिनों राजपुर थाना क्षेत्र के रोहनीभान में एक महिला का शव मिला था। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।