डीएम और एसपी ने सेंट्रल जेल में किया छापेमारी, दिए गए निर्देश
बीआर दर्शन | बक्सर
गृह विभाग के निर्देश पर गुरुवार की सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तकरीबन सवा घंटे तक जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि छापेमारी टीम काे काेई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डीएम और एसपी ने जेल प्रशासन काे कई आवश्यक निर्देश भी दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब दस बजे डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्या के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम करीब सवा घंटे तक जेल के सभी वार्डाें में एक साथ तलाशी ली। छापेमारी टीम ने बंदियाें की भी जांच की। छापेमारी के दाैरान जेल में हड़कम्प मच गया। डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर छापेमारी की गई है। तकरीबन सवा घंटे तक बारिकी से जेल के सभी वार्डाें की जांच की गई है। हालांकि इस दाैरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ है। जेल प्रशासन काे बंदियाें के बेहतर ढंग से निगरानी करने के साथ जेल मैनुअल के मुताबिक बंदियाें काे सुविधा देने का निर्देश दिया। उन्हाेंने कहा कि समय-समय पर जेल में छापेमारी की जाती है। नियमित जांच के नियत से छापेमारी की गई है। वहीं एसपी एसपी शुभम आर्या ने जेल प्रशासन से सुरक्षा काे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छापेमारी टीम में एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार, जेल अधीक्षक ज्ञानिता गाैरव के साथ जेल के अन्य अधिकारी माैजूद थे।