झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल उड़ाया, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल दानापुर मण्डल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गश्त के दौरान एक मोबाइल चोर को पकड़ा। मोबाइल चोर से पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के फतेहपुर बरौना गांव के भोला महतो के पुत्र सुरज कुमार सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में सफर कर रहे थे। बक्सर स्टेशन के समीप चोर ने युवक का मोबाइल झपट्टा मारकर गिरा दिया। इसके बाद चोर मोबाइल लेकर भागने लगा। मोबाइल लेकर भागते देख यात्री भी ट्रेन से कूद हल्ला करते हुए चोर का पीछा किया। हल्ला सुन ट्रेन को पास करा रहे आरपीएफ जवानों ने चोर को पकड़ लिया। पकड़ा गया मोबाइल चोर यूपी के गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र के बारे गांव के उदय राम का पुत्र राहुल कुमार है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्र आ बृजेश राय, आरक्षी राहुल यादव है। गिरफ्तार युवक के पास यात्री का रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।