ज्योति चौक से देसी पिस्टल और गोली के साथ हत्या का आराेपित गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
हत्या, लूट जैसे गंभीर अपराध के आराेपित काे टाउन थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम ज्याेति चाैक के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल, तीन गाेली और एक माेबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित काे जेल भेज दिया।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रविवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक हथियार के साथ ज्याेति चाैक के समीप घुम रहा है। तत्काल सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने माैके पर पहुंच छापेमारी किया। टीम ने ज्याेति चाैक से युवक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलाेक काॅलाेनी के रहने वाले अखिलेश सिंह का पुत्र अंकित यादव है। गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतुस और एक माेबाइल बरामद किया। गिरफ्तार आराेपित के खिलाफ टाउन थाना, मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज है। आरोपित के खिलाफ दूर्गा पूजा के दाैरान पंडाल के समीप फायरिंग करने का मामला टाउन थाना में दर्ज है। वहीं 20 दिसम्बर 2021 काे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सिकराैल नहर मार्ग पर हुए शिवम सिंह हत्याकांड में भी आरोपित था। शिवम सिंह का हत्या उसके गांव से बुलाकर कर दिया गया था। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और डीआईयू के सदस्य शामिल थे।