जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने काटा अपना गला, हालत गंभीर
पाक्सो एक्ट में जेल में बंद है युवक, स्थिति गंभीर शुक्रवार को मां और बहन पहुंची थी मिलने
बीआर दर्शन। बक्सर
सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी ने गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। बंदी द्वारा गला काटे जाने पर जेल में हड़कंप मच गया।जख्मी स्थिति में बंदी को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बंदी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि सिकरौल थाना क्षेत्र के बड़कागांव के सत्यनारायण के 27 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एक मामले में जेल में बंद है। शुक्रवार को बंदी की मां और उसकी बहन उससे मिलने के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि उसी समय उसकी प्रेमिका भी मिलने के लिए पहुंच गई थी। परिजनों से मिलने के बाद उसने धारदार हथियार से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जब वह जमीन पर गिर के छटपटाने लगा तो जेल के सुरक्षाकर्मियों ने आननफानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी बंदी पिछले सात महीने से सेंट्रल जेल में बंद है। जेल के अंदर गला काट लेने के बाद जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है।