छात्रों के साथ मारपीट के बाद सिकरौल स्कूल में हंगामा, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय सिकरौल में दसवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। घायल छात्र अभिषेक कुमार के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने विद्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए बक्सर-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
मिली जानकारी के मुताबिक, जलीलपुर निवासी स्व. शिवशंकर राजभर के पुत्र अभिषेक कुमार को शुक्रवार को विद्यालय में सहपाठी हरिओम कुमार ने मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित छात्र के अनुसार, गुरुवार को रास्ते में साइकिल की टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उसने स्कूल में इसकी शिकायत की थी, लेकिन शिक्षकों ने नजरअंदाज कर दिया। शुक्रवार को लंच के समय हरिओम ने दोबारा उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने न तो छात्र को अस्पताल पहुंचाया और न ही परिजनों को सूचना दी। शनिवार सुबह घायल छात्र की मां उर्मिला कुंवर की अगुवाई में ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विद्यालय प्रबंधन पर छात्र की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि आरोपी छात्र विद्यालय की बाउंड्री फांदकर अंदर आया था, जिसकी सूचना तत्काल थाने और परिजनों को दे दी गई थी।
प्रभारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को शांत कराया।