चौदह प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ बंद, 53.70 प्रतिशत हुआ मतदान
बीआर दर्शन | बक्सर
शनिवार को लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जिला प्रशासन के मुताबिक 53.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के बाद देर रात तक ब्रज गृह में ईवीएम जमा करने का कार्य किया गया। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने अपना मतदान कर जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया।
बक्सर लोकसभा चुनाव में कुल चौदह प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। नतीजा आगामी 4 जून को आएगा। यानी जीत हार के फैसले के लिए दो दिन इंतजार करना होगा। प्रत्याशी और उनके समर्थक वोट के गुणा-गणित में जुट गये हैं। किस इलाका से कितना वोट मिलने की संभावना है इसको लेकर अपने बूथ एजेंट से बात कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में बसपा के अनिल कुमार, भाजपा के मिथिलेश तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू सिंह, जागरूक जनता पार्टी के हेम लता के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अखिलेश कुमार पांडेय, आनंद मिश्रा, आनंद मिश्र, ददन यादव, निरंजन कुमार राय, भगवान सिंह यादव, राम स्वरूप चौहान, सुधाकर मिश्रा और सुनील कुमार दुबे का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।