चोरो ने 60 हजार नकदी समेत लाखो का आभूषण उड़ाया, एफआईआर दर्ज
घर से आधा किलोमीटर दूर बधार में मिला चोरी का बिखरा हुआ समान
बीआर दर्शन | बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बुलंद है। अपराधी वारदात को अंजाम देखकर फरार हो जा रहे हैं। लगातार हो रही चोरी लूट की वारदात से लोग दहशत में हैं। चोरों ने शुक्रवार की रात थाना से महज एक किलोमीटर दूर स्थित घर को निशाना बनाया है।
वही सिमरी थाना से महज एक मिली जानकारी के मुताबिक बड़का गांव के दिवाकर मिश्रा सिमरी में अपना घर बना कर रहते हैं। शुक्रवार की रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। परिवार को चोरी की जानकारी सुबह में हुई। परिजनों के मुताबिक चोरों ने करीब 60 हजार नकदी समेत लाखों के गहने ले उड़े। चोरों ने सन्दूकों को घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित बलिहार मैदान के झाड़ियों में फेंक दिया था। जहां सभी समान बिखरा हुआ था। चोरो ने आभूषण एवं अन्य कीमती समानों को चोरी कर कपड़ो को छोड़ दिया था। पीड़ित ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।