चुनाव पूर्व उत्पाद पुलिस ने लाखों रुपए का शराब किया जब्त, चालक गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
चुनाव पूर्व सक्रिय शराब तस्करों पर नकेल कस दिया है। उत्पाद पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु पर बुधवार की सुबह शराब तस्करी का बड़ा खेल उजागर किया। हरियाणा नंबर का एक ट्रक स्कैनर जांच के बाद आगे बढ़ गया था, लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों को गाड़ी पर शक हुआ। जब ट्रक को रोका गया और सघन तरीके से जांच की गई, तो ट्रक पूरी तरह शराब से लदा हुआ था।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यह ट्रक विशेष रूप से शराब तस्करी के लिए मॉडिफाई किया गया था। ट्रक के चारों ओर नीचे से ऊपर तक लगभग दो फीट की जगह में लकड़ी का बुरादा और बोरिया भरकर ऊपर से सामान्य माल जैसा दिखाया गया था। लेकिन बीच के हिस्से में 299 पेटी हरियाणा निर्मित आईबी और आरएस ब्रांड की शराब छिपाई गई थी, जिसकी कुल मात्रा करीब 2655 लीटर बताई गई। उत्पाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान अजीत सिंह 37 वर्ष पिता सूरजभान सिंह, निवासी गांव बरसी तहसील, भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक हरियाणा से लेकर बिहार की सीमा में दाखिल हुआ था। शराब की डिलीवरी पटना में देनी थी। जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि चालक की बात शराब माफियाओं से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए होती थी ताकि कॉल ट्रेस न हो सके। फिलहाल, ट्रक और शराब दोनों को जब्त कर लिया गया है और चालक को उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई है।