चलती ऑटो पर गिरा पेड़ की टहनी, महिला की मौत तीन जख्मी
बीआर दर्शन । बक्सर
डुमरांव बिक्रमगंज एनएच 120 पर रविवार की दोपहर चलती ऑटो रिक्शा पर अचानक आम के पेड़ की टहनी टूटकर गिर गया। घटना में एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेम्पो चालक व उसकी पत्नी समेत कुल तीन यात्री जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर में कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव मोड़ के पास डुमरांव की तरफ आ रहे थे। आटो में नावानगर थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह की 46 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी भी सवार थी। वह डुमरांव के साफाखाना रोड स्थित अपनी छोटी बहन ललिता देवी से मिलने उसके घर जा रही थी। जैसे ही ऑटो मुंगाव मोड़ के पास पहुंचा कि एक आम के पेड़ की टहनी अचानक टूटकर गिर पड़ा। जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे और अन्य जख्मियों को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।