CRIME

चरित्रवन स्थित होटल में चल रहे जुआ अड्‌डा पर छापेमारी, ढाई लाख के साथ छह गिरफ्तार

हेरिटेज होटल के कमरे में चल रहा था जुआ अड्‌डा, हुई छापेमारी दो लाख पैंसठ हजार रुपए के साथ छह जुआरी गिरफ्तार, मैनेजर पकड़ाया

बीआर दर्शन | बक्सर

चरित्रवन स्थित हेरिटेज होटल में चल रहे जुआ अड्‌डा पर पुलिस ने छापेमारी कर छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जुआरियों काे पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से करीब दो लाख पैंसठ हजार रुपए के साथ ताश का गड्‌डी भी बरामद किया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। होटल में छापेमारी के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के चरित्रवन मोहल्ला स्थित हेरिटेज होटल में जुआ अड्‌डा का संचालन किया जा रहा है। तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। वरीय अधिकारियों के निर्देश मिलते ही टीम का गठन कर होटल में छापेमारी किया गया। होटल के एक कमरे से छह लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सेण्डीगेट के दीपक यादव, शिवपुरी के मनोेज कुमार पांडेय, पीपी रोड के विनोद शर्मा, बाबानगर के अभिषेक कुमार, सिविल लाइन के शशिभूषण सिंह, स्टेशन रोड के राजकुमार को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा गया है। सभी के पास से मिलाकर करीब दो लाख पैंसठ हजार से अधिक रुपए बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से ताश की गड्‌डी भी बरामद किया। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी गिरफ्तार को लेकर थाना पहुंच गई। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर होटल के कमरे को सील करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

छापेमारी होते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म, घनघनाने लगे पुलिस के फोन: चरित्रवन स्थित होटल में चल रहे जुआ अड्‌डा पर छापेमारी के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पुलिस के फोन भी घनघनाने लगे। कई लोग गिरफ्तार लोगों के बारे में जानने को लेकर फोन करते रहे वहीं कई लोग अपने चाहने वालों को बचाने की जुगत में भी फोन करते रहे। हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कह ऐसे लोगाें के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ एक जुआरी: होटल में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखते ही एक जुआरी फरार हो गया। पुलिस टीम से मिली जानकारी के मुताबिक एक खिड़की के रास्ते जुआरी फरार हो गया। फरार जुआरी की भी पुलिस ने पहचान कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फरार जुआरी के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button