गोलम्बर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध की माैत
बीआर दर्शन | बक्सर
गाेलम्बर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक वृद्ध की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही आद्योगिक थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनाें काे घटना की सूचना देते हुए शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आद्योगिक थाना क्षेत्र के पांडेयपुर के लाल बहादुर राम किसी कार्य से जिला मुख्यालय पहुंचे थे। दाेपहर के बाद गाेलम्बर के समीप किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। वृद्ध जख्मी अवस्था में सड़क पर गिरे थे। राहगिराें के द्वारा जख्मी अवस्था में गाेलम्बर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दाैरान वृद्ध की माैत हाे गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर माैके पर पहुंची आद्योगिक थाना पुलिस ने शव काे अपने कब्जे में कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनाें के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।